परिवार ने शहीद बालकृष्ण को दी श्रद्धांजलि

By: Apr 6th, 2024 12:55 am

घर में स्थापित बेटे की प्रतिमा पर पुण्यतिथि पर अर्पित किए पुष्प

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
शहीद बालकृष्ण के परिजनों ने अपने बहादुर बेटे की शहादत को याद किया। शुक्रवार को पूईद स्थित घर के पास स्थापित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर परिजनों ने शहीद पैराट्रूपर सैनिक अपने बेटे की पुण्य तिथि मनाई। इस दौरान भूतपूर्व सैनिक सूरत राम भी मौजूद रहे। उन्होंने शहीद बालकृष्ण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। बता देें कि 5 अप्रैल 2020 को आतंकियों से मुठभेड़ में कुल्लू के सपूत शहीद हो गए थे। उनकी पुण्यतिथि उनके ही घर के प्रांगण में प्रतिमा के पास मनाई गई। परिजनों ने नम आंखों से प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बहादुर जवान ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर किए। जवान की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के केरन सेक्टर में उस दौरान सेना के जवानों ने एलओसी पर पांच आतंकियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में जवान बालकृष्ण शहीद हुए। शहीद जवान के पिता महेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।

परिजनों के सभी सदस्यों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिक सूरत राम ने भी शहीद बालकृष्ण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। भूतपूर्व सैनिक सूरत राम ने इस मौके पर राष्ट्रहित में किए गए बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रहित में शहादत से बड़ा कोई कार्य नहीं है। शहीद बालकृष्ण ने भी नौकरी के दौरान देश की हिफाजत में अपना प्राण न्योछावर किया है। यह राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किया गया बलिदान, देश सदियों तक याद रखेगा। उन्होंने कहा कि मां भारती के सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की वजह से देश के सीमाएं एवं यहां के लोग सुरक्षित है। किसी भी रूप में देश सेवा में अपने बलिदान को देने वाले जवानों की शहादत जाया नहीं जाती है। देश पर मर मिटने वाले जवान पूरे देश के गौरव और सपूत है। इस मौके पर शहीद बालकृष्ण के माता-पिता, दादी, बहन सहित अन्य परिजन और रिशतेदार भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App