फायरिंग मामले का मुख्य सरगना गिरफ्तार

By: Apr 15th, 2024 12:56 am

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के निहालगढ़ में देसी कट्टे से कुछ अज्ञात युवकों द्वारा छह-सात फायर करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी गुरविंद्र व अन्य दो उसके साथी बंटी, इंदु को गिरफ्तार कर उनको अदालत में पेश कर उनका पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों मुकेश कुमार निवासी रामपुरघाट, अब्दुल खलील निवासी कुंजा व बलप्रीत उर्फ काका निवासी अकालगढ़ को गिरफ्तार का उनका पांच दिन का रिमांड लिया था।

इस मामले में आरोपी गुरविंदर पर पहले भी दर्जनों मामले दर्ज हैं। बता दें कि बुधवार को निहालगढ़ में एक घर में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने देसी कट्टे से छह-सात फायर किए थे। हालांकि इस फायर में किसी की जान नहीं गई। जिसके बाद खुद एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। एसडीपीओ पांवटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी व उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए देसी कट्टे की भी रिकवरी की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App