रीना, फुलमा और होतम का भाषण सबसे दमदार

By: Apr 24th, 2024 12:16 am

शालंग स्कूल में मनाया पृथ्वी दिवस, भाषण, नारा लेखन, पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता भी सजी

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू की लगवैली के तहत पडऩे वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शालंग में पृथ्वी दिवस के विजेता विद्यार्थीयों को प्रात: कालीन सभा में जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन, पेंटिंग, क्वीज की प्रतियोगिता वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग के बीच आयोजित की गई। वरिष्ठ वर्ग में भाषण प्रतियोगिता में दसवीं की रीना ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि फुलमा ने दूसरा और होतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में आठवीं की रेशमा को प्रथम, प्राप्त हुआ। नारा लेखन में वरिष्ठ वर्ग में यमुना प्रथम, दिव्या भारती द्वितीय, नयन प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे। जबकि कनिष्ठ वर्ग में नीरजा नेगी प्रथम, कल्पना द्वितीय और अंशिका ने तीसरा स्थान झटका। चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ प्रतियोगिता में आर्यन प्रथम जमुना द्वितीय, अंजली तृतीय स्थान पर रहे। जबकि कनिष्ठ वर्ग में करिश्मा प्रथम, कमलकांत द्वितीय तथा कुसुमलता तृतीय स्थान पर विजेता घोषित की गई।

क्वीज में अभय, जिनेश्वर, तनुज ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि श्रीया, एलिसा, अरुण की टीम को द्वितीय घोषित किया। इस कार्यक्रम की संयोजिका टीजीटी मेडिकल सुचेता ने विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के विषय में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य रितेश महंत ने विद्यार्थियों को पृथ्वी का रक्षक बनने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि आधुनिकता की अंधी दौड़ में हमने पृथ्वी को जहरीला बना दिया है। हवा, पानी दूषित हो रहा है। गैसों के अधिक उत्सर्जन से ग्लोबल वार्मिग की समस्या पैदा हो रही है। इसलिए अधिक पेड़ पौधे लगाकर हम पृथ्वी का श्रृंगार करने का प्रण लें। तभी पृथ्वी दिवस के कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App