प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सुनाई खरी खोटी

By: Apr 29th, 2024 12:06 am

तलवाड़ा खनन प्रकरण में लोगों के आक्रोश के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन

निजी संवाददाता-तलवाड़ा

इलाके में स्टोन क्रशरों और कथित खनन के खिलाफ लोगों के आक्रोश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। खनन रोको भूमि सुरक्षा संघर्ष समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने एडीसी राहुल चाबा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी ने जमीनी स्तर पर रविवार को लोगों की मुश्किलें जानने के लिए स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में संघर्ष कमेटी के सदस्यों और प्रभावित लोगों के साथ बैठक की। इस मौके पर संघर्ष समिति के मनोज धीमान, धरमिंदर सिंह, नाईव सूबेदार अशोक जलेरिया, कैप्टन राजेश कुमार, ब्लॉक समिति सदस्य नरेश कुमार नीटू आदि ने अधिकारियों से क्षेत्र में लंबे समय से हो रही नदियों और पहाड़ों की अंधाधुंध खुदाई की शिकायत की। उपस्थित लोगों ने अपनी भड़ास प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर निकालते हुए कहा कि जिनका काम प्रदूषण रोकना था, उन्होंने नीम पहाड़ी क्षेत्र के शांत एवं स्वच्छ वातावरण में क्रशर खोलकर एवं खनन करवा कर जहर घोलने का काम किया है।

सरकार की खनन नीति के अनुसार क्षेत्र में कोई खदान आबंटित नहीं है। वन विभाग की दफा लगे होने के कारण मौत होने पर लोगों को लकड़ी काटने के लिए संबंधित विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी नियमों को ताक पर रखकर कंडी क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक क्रशर खोल दिए गए हैं। पूर्व सरपंच जीत राम ब्रिंगली, कैप्टन सुनील परमार, सरपंच सुभाष बिट्टू जंडोर हार, यादविंदर पलहड़ आदि ने खनन माफिया द्वारा की गई तबाही और विभाग की कारगुजारी पर कई तरह के सवाल उठाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग या सरकार क्षेत्र की इस जटिल समस्या का समाधान करने में विफल रहती है तो लोग संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इस मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी लोगों के सवालों का जवाब देने में असमर्थ दिखे। एडीसी राहुल चाबा ने लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App