जनता विपक्ष को देगी मुंहतोड़ जवाब

By: Apr 29th, 2024 12:15 am

धर्मपुर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

निजी संवाददाता-धर्मपुर
धर्मपुर में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन मेें केंद्रीय मंत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस व विपक्षी दल देश को टुकड़ों टुकड़ों में बांटना चाहता है, जो कभी देश की जनता होने नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी टुकड़ा टुकड़ा गैंग के कन्हैया कुमार को टिकट दे रही है। बायनाड में ऐसे लोगों से समर्थन ले रहे है जो देश को तोडऩे की बातें करते है। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भेदभाव नहीं किया और आप सनातन धर्म को कुचलने की बात करेगें तो हम कभी चुप नहीं बैंठेगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सेना को अस्थिर करने का काम किया और भाजपा ने हमेशा सेना को मजबूत किया । उन्होंने कहा कि मोदी के आने के बाद 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उपर उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय घोटाला ही घोटाला नजर आता था, लेकिन मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में कोई 10 रुपए का कोई आरोप नहीं लगा पाया। उन्होंने एक के बाद एक कई तरह के हमले कांग्रेस पर किये और कहा कि इस बार भाजपा 400 पार करेगी ।

वहीं इस मौके पर प्रदेश भाजपा मीडिया सहप्रभारी रजत ठाकुर ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किये और कहा धर्मपुर में सभी विकास कार्य ठप पड़े है कोई सुध नहीं ले रहा है । उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर को धमज़्पुर विस क्षेत्र से भारी लीड दिलवाई जाएगी और भाजपा के 400 पार के नारे को मजबूती दी जायेगी । इस मौके पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सहप्रभारी सुमित शर्मा, जिला परिषद सदस्य व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सहसंयोजक वंदना गुलेरिया, जिला परिषद सदस्य जगदीश चंद, भाजपा मंडलाध्यक्ष लेखराज, महामंत्री सुरेंद्र ठाकुर, महामंत्री विनोद कुमार, भाजपा महिला मोर्चा अघ्यक्षा कमला ठाकुर, कर्नल रूप चंद, जिला परिषद सदस्या संधोल वार्ड अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष कमलेश कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व पंचायत समिति धर्मपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App