मतदाता जागरूकता को घर-घर तक पहुंचेगा थीम सांग

By: Apr 23rd, 2024 12:55 am

डीसी ने की लांचिंग , युवा मतदाताओं पर विशेष तौर पर रहेगा फोकस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो -धर्मशाला
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागर में कांगड़ा जिले में मतदाता जागरूकता के लिए थीम सॉंग ये कीमती है वोट मेरा इसे करेंगे इस्तेमाल, की विधिवत तौर पर लांचिंग की गई। इन संगीतबद्व धुन को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा। जिससे सभी मतदाता विशेषकर युवा अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित हो सकें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदान एक बहुत महत्वपूर्ण अधिकार के साथ ही अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जीवंत रखने के लिए मतदान जरूरी है। उन्होंने अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता लोकसभा तथा विस उपचुनाव में पहली जून को अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

इसके अलावा मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं की सुविधा के प्रबंध किए गए हैं। विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगों की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में रैंप, दिव्यांग सुलभ शौचालय, पेयजल व उचित प्रकाश व्यवस्था रहेगी। इससे पहले एडीसी सौरभ जस्सल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत जिला भर में चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता अभियानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के थीम सॉंग को सुप्रसिद्व गायक कुमार साहिल ने बतौर गायक अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर एडीएम डा. हरीश गज्जू, एसडीएम संजीव भोट, एसी टू डीसी सुभाष गौतम, तहसीलदार निर्वाचन संजय राठौर, गायक कुमार साहिल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App