मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत…

By: Apr 6th, 2024 12:05 am

पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि भ्रष्टाचार मुक्त और सशक्त देश के निर्माण के लिए अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को आगे आना चाहिए और यदि युवा राजनीति में शामिल होंगे तो राजनीति में गतिशीलता आएगी। आम चुनाव का मौसम शुरू हो रहा है। लोकतंत्र में मतदान एक ऐसा शस्त्र है जिसके द्वारा आम जनता शांतिपूर्वक तरीके से सरकार की पुनस्र्थापना या इसे बदल सकती है। लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए मतदान संजीवनी का काम करता है। सोच- समझकर अपने मत का प्रयोग किया जाए तो पांच वर्ष तक पछताना नहीं पड़ता। वैसे तो मतदाता अपने कीमती मत का प्रयोग सोच-समझकर करनेे लगा है, लेकिन इनसान के दिल-दिमाग पर कब लालच हावी हो जाए, इसका पता नहीं। मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App