ज्वालामुखी में कल और 30 को नहीं आएगा पानी

By: Apr 28th, 2024 12:54 am

टैंकों की साफ-सफाई के लिए दो दिन नहीं होगी पेयजल की सप्लाई
दिव्या हिमाचल ब्यूरो- ज्वालामुखी
जलशक्ति विभाग उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत ज्वालामुखी और आसपास के क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार 29 और 30 अप्रैल को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता जलशक्ति विभाग प्यारे लाल ने बताया कि सोमवार 29 अप्रैल को भढोली और मझीण क्षेत्र के पेयजल के भंडारण टैंक की साफ-सफाई की जाएगी, जिसके चलते मझीण, सियालकड़, गुगाना, सिलह, दरीन, लूंथान, भढोली, आधवाणी, घुरुकाल, जाकोटा, हडोली , कमलोटा, हिरण और आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार 30 अप्रैल को ज्वालामुखी शहर, अंब पठियार, दरंग, खोला, सुखवाल, गुम्मर, देहरियां, भाटी बोहन, कथोग, बदोली, सिहोरपाईं, गाहलियां , घलोर और आसपास के पेयजल भंडारण टैंक की सफाई के चलते बाधित रहेगी, इसलिए लोग इन दो दिनों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था पहले ही कर लें, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

उन्होंने लोगों से सहयोग की उम्मीद की है, ताकि पेयजल भंडारण टैंक की उचित सफाई की जा सके और सफाई के दौरान आवश्यक दवाई आदि का भी प्रयोग किया जा सके, ताकि आने वाले गर्मियों के दिनों मे किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और शुद्ध पेयजल लोगों को घर द्वार पर उपलब्ध हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App