बज्रेश्वरी मंदिर में तीसरी आंख का कड़ा पहरा

By: Apr 8th, 2024 12:15 am

कांगड़ा के नवनियुक्त ट्रस्टी ने ठीक करवाए सीसीटीवी कैमरे, नया भी लगवाया

नगर संवाददाता- कांगड़ा
कांगड़ा बज्रेश्वरी मंदिर नगरकोट धाम कांगड़ा के नवनियुक्त ट्रस्टी पंडित अशोक हिमाचली और पंडित उमाकांत शर्मा ने रविवार को मंदिर के अंदर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और जहां कहीं कैमरों की डायरेक्शन खराब हुई थी, उसको देखा और दुरुस्त किया गया। उन्होंने बताया कि जनता का जो सुझाव आया था कि मंदिर के पिछले दरवाजे के पास जहां पर कई लोग आते-जाते हैं, तो मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए वहां पर नया सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। मंदिर के पीछे दरवाजे से कोई भी सामान इत्यादि न जाए या कोई संदिग्ध व्यक्ति अंदर या बाहर न हो। इसके लिए मंदिर की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए प्रशासन को विश्वास में लेते हुए नवनियुक्त ट्रस्टियों पंडित अशोक हिमाचली और उमाकांत ने तुरंत प्रभाव से सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत करने वाले को बुलाया और जिन कैमरों की डायरेक्शन हिली हुई थी, उन्हें ठीक करवाया और जहां पर नए कैमरे की जरूत लग रही थी, वहां पर एक नया कैमरा भी लगा दिया गया है।

कैमरे लगाने से मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से या कोई अनहोनी घटना न घटे या कोई मंदिर का सामान अंदर या बाहर ले जा सके, उस पर यह तीसरी आंख पहरा देगी और वैसे भी ट्रस्टी अशोक हिमाचली और उमाकांत और समस्त ट्रस्टीजन की पैनी नजर इन पर बनी रहेगी और समय अनुसार और जनता के सुझाव के चलते जहां-जहां मंदिर के अंदर कमी नजर आएगी। प्रशासन और कर्मचारियों को विश्वास में लेकर उस कमी को दुरुस्त किया जाएगा। सफाई व्यवस्था करने के बाद, लंगर की व्यवस्था को दुरुस्त किया और उसके बाद अब कैमरे की जो दिशा इधर-उधर भटक गई थी या भटकाई गई थी। उसको दुरुस्त किया है। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी कैमरों के साथ छेड़छाड़ करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध थ्प्त् दर्ज करवाई जाएगी। पंडित अशोक हिमाचली ने बताया है कि इससे पहले भी मंदिर के पिछले गेट में कैमरा लगा थाए जिसकी तार लटकी हुई है यह कैमरा किसने हटाया कैसे जाता इसकी पूरी जानकारी मांगी
गई है और यह प्रशासन के ध्यान में लाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App