इस बार पोलिंग स्टेशन पर ड्यूटी देंगे एनसीसी कैडेट्स-एनएसएस स्वयंसेवी

By: Apr 4th, 2024 12:55 am

18 साल से कम आयु वर्ग के होनहारों की ली जाएंगी सेवाएं, लोकसभा चुनावों को लेकर बिलासपुर में तैयारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
पिछले लोकसभा चुनाव में बिलासपुर जिला की ओवरऑल वोटिंग पर्सेंटेज 73.97 थी। जिला में नयनादेवी ही एकमात्र ऐसा हलका था जहां सर्वाधिक 79.83 वोटिंग परसेंटेज दर्ज की गई थी। ऐसे में इस बार निर्वाचन विभाग का लक्ष्य वोटिंग पर्सेंटेज 80 फीसदी तक पहुंचाने का है। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रमों को हथियार बनाया गया है। जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए वोट डालने के प्रति लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस कार्य में शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग अहम भूमिका निभा रहे हैं, क्योंकि निर्वाचन विभाग का इन तीन विभागों के साथ करार हुआ है। अहम बात यह है कि इस बार पोलिंग स्टेशन पर एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवियों की सेवाएं ली जाएंगी। जिला में झंडूता हलके से 72.17, घुमारवीं से 72.22, बिलासपुर सदर हलके से 72.33 और नयनादेवी हलके से 79.83 पर्सेंट वोटिंग पर्सेंटेज थी। ऐसे में निर्वाचन विभाग ने इस बार वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाकर अस्सी फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य हासिल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है। तीन विभागों के साथ निर्वाचन विभाग का टाईअप है। प्रत्येक स्कूल में इलेक्टोरल लिटरसी क्लब गठित किए हैं।

माह के हर तीसरे शनिवार को निर्वाचन से संबंधित एक्टिविटीज करवाई जा रही हैं ताकि विद्यार्थी अपने घर व समाज में जागरूकता पैदा कर सकें। विद्यार्थियों को देश के लोकतंत्र, वोट की महता और देश का भविष्य कैसा हो इत्यादि विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग दिव्यांग वोटरों को किस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मतदान केंद्रों पर दी जाएं इस पर काम कर रहा है। इस बार के चुनाव में 18 साल से कम आयु वर्ग के एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवियों की सेवाएं लेने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में मतदान केंद्रों पर इस बार एनसीसी व एनएसएस स्वयंसेवी ड्यूटी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग बीडीओ व पंचायत सचिवों के साथ समन्वय बनाकर 18 साल आयु वर्ग के युवाओं को वोट बनवाने के प्रति जागरूक कर रहा है। ग्राम सभाओं में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर बीएलओ चुनाव पाठशालाएं आयोजित कर जागरूकता पैदा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव: 2019

विधानसभा क्षेत्र परसेंटेज
झंडूता 72.17
घुमारवीं 72.22
बिलासपुर सदर 72.33
नयनादेवी 79.83
कुल 73.97


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App