संपत्ति-संतान, सीमा और सनातन को कांग्रेस से खतरा

By: Apr 25th, 2024 12:06 am

एजेंसियां — हैदराबाद

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हैदराबाद में पार्टी प्रत्याशी माधवी लता के विशाल रोड शो में हिस्सा लिया व पार्टी कार्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस की बुरी नजर जनता की संपत्ति पर पड़ चुकी है। संपत्ति, संतान, सीमा और सनातन को कांग्रेस से सीधा खतरा है। ये लोग आपकी मृत्यु के बाद भी अपना वसूली टैक्स जारी रखना चाहते हैं। कांग्रेस आपकी मृत्यु के बाद आपकी संपत्ति आपके बच्चों को नहीं, बल्कि माइनॉरिटी के नाम पर घुसपैठियों को देना चाहती है, क्योंकि वे उसके वोट बैंक हैं। स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस सनातन के बाद अब संतान विरोधी भी हो चुकी है। अनुराग ठाकुर ने माधवी लता के साथ चारमीनार स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर के पूजा अर्चना भी की।

अनुराग ठाकुर ने उक्त बातें राहुल और राजीव गांधी के मेंटर और ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान के बाद कहीं, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीयों की मृत्यु के बाद उनकी 55 फीसदी संपत्ति सरकार को ले लेनी चाहिए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस का संपत्ति, सीमा सनातन और संतान विरोधी चेहरा सामने आ चुका है। साफ हो गया है कि यह जो फाइनांशियल और इकोनॉमिक सेंसस करने की बात करते हैं उसका हिडन एजेंडा यही है कि आपकी मृत्यु के बाद आपकी कमाई आपके बच्चों के बजाय घुसपैठियों को दे दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App