तीन जेबीटी शिक्षकों ने सिंगापुर में लिए टिप्स

By: Apr 13th, 2024 12:55 am

समग्र शिक्षा अभियान के स्टार प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 102 शिक्षकों ने हासिल किया प्रशिक्षण

कार्यालय संवाददाता-मंडी
मंडी जिला के तीन जेबीटी शिक्षकों ने सिंगापुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शिक्षण के गुर सीखे। अब ये शिक्षक प्रदेश में शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता लाने को लेकर काम करेंगे। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजे गए अध्यापक अब स्वदेश लौट आए हैं। स्वदेश लौट आए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से समग्र शिक्षा अभियान द्वारा स्टार प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल प्रदेश से 102 अध्यापकों का दूसरा ग्रुप प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर की प्रिंसिपल अकादमी में एडिशनल डायरेक्टर बाबूराम शर्मा की अध्यक्षता में सिंगापुर गया था। उसमें जिला मंडी तीन जेबीटी अध्यापक विनोद कुमार कौंडल राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बलद्वाड़ा शिक्षा खंड गोपालपुर द्वितीय, अशोक कुमार जेबीटी शिक्षा खंड द्रंग-2 व रंजीत सिंह जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोधन शिक्षा खंड धर्मपुर-1 इस प्रशिक्षण का हिस्सा रहे। गौरतलब है कि अध्यापकों को सिंगापुर जैसे विकसित राष्ट्र की शिक्षा प्रणाली उत्कृष्ट के मानकों और शिक्षा प्रणाली में अपनाए जा रहे नवाचार व तरीकों को जानने व सिखाने का अवसर प्रदान जाता है।

प्रदेश से चयनित शिक्षक विदेश के स्कूलों में जाकर पढ़ाने के तरीके को भी समझने का मौका मिला है। समस्त शिक्षकों ने प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार व सिंगापुर सरकार का आभार जताते हुए कहा है कि इस तरह के कार्यक्रम से शिक्षा में नवाचार के साथ-साथ गुणवत्ता आएगी। इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी अमरनाथ राणा का कहना है कि समग्र शिक्षा अभियान के स्टार प्रोजेक्ट के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें मंडी जिला के तीन शिक्षकों का चयन हुआ था। प्रदेश के इन शिक्षकों को इस इंटरनेशनल विजिट के दौरान उत्कृष्ट अनुभव और विशेष ज्ञान का लाभ होगा, जो उनके शैक्षिक करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इसके साथ ही शिक्षकों के इस अनुभव का लाभ स्कूली छात्र भी उठाएंगे। सिंगापुर एक्सपोजर विजिट और ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जाने वाला यह 101 शिक्षकों का दूसरा दल है. इससे पहले फरवरी माह में 102 शिक्षकों को सिंगापुर भेजा गया था। ये शिक्षक सिंगापुर में शिक्षा के क्षेत्र में अपनाए जा रहे नए तौर तरीकों और शिक्षक ट्रेनिंग लेकर वापिस लौट चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App