TMC को घुसपैठियों के वोट पर भरोसा: शाह

By: Apr 10th, 2024 6:09 pm

बालुघाट। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पर सीमा पार से घुसपैठियों के वोटों पर भरोसा करने का आरोप लगाया और लोगों को आश्वासन दिया कि हिंदू, सिख तथा बौद्धों को नागरिकता देने संबंधी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के कार्यान्वयन को कोई नहीं रोक सकता। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिले दक्षिण दिनाजपुर में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भूपतिनगर (पूर्वी मेदिनीपुर) में 2022 में हुए विस्फोट के आरोपियों का बचाव करने और आतंकवाद विरोधी एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तीखी आलोचना की।

अमित शाह ने कहा, “यह एक महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए शर्म की बात है कि जिस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई थी, उसके आरोपियों और महिलाओं पर अत्याचार करने के आरोपी संदेशखाली के अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।” शाह ने कहा, “वोट बैंक के लिए ममता दीदी की तुष्टिकरण की नीति ने पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है क्योंकि एक समय यह राज्य भारत में औद्योगिकीकरण में शीर्ष पर था और अब उद्योगों से खाली हो गया है।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य बम निर्माण क्षेत्र बन गया है और कट मनी संस्कृति, भ्रष्टाचार तथा रोहिंग्या सहित घुसपैठियों के लिए एक सुरक्षित क्षेत्र बन गया है। उन्होंने लोगों से बेहतर राज्य के लिए बदलाव सुनिश्चित करने और कमल के निशान पर वोट देने की अपील की ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करके लौट सकें। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 370 सीटें और उन्हें एक शक्तिशाली बंगाल बनाने में मदद करें।

मौजूदा सांसद एवं राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और रायगंज पार्टी के उम्मीदवार खगेन मुर्मु के पक्ष में प्रचार करते हुए श्री शाह ने लोगों को याद दिलाया कि उन्होंने राज्य में 2014 में दो, और 2019 में 18 सांसदों को जिताने के लिए मतदान किया था और इस बार वे 42 सीटों में से 30 सांसद चुनें। अमित शाह ने दोहराया कि मोदी सरकार द्वारा पांच अगस्त, 2019 को पारित सीएए को लागू करने और पश्चिम बंगाल में घुसपैठ को समाप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ममता दीदी, आप सीएए का कितना भी विरोध करें, हम सभी शरणार्थियों को नागरिकता देंगे।” मैंने आपको आश्वासन दिया कि आप उन लोगों के लिए नागरिकता के लिए सीएए के लिए आवेदन करें जो यहां बस गए हैं और मैं गारंटी देता हूं कि आवेदक पर कोई मामला शुरू नहीं किया जाएगा। यह मोदी की गारंटी है।”

अमित शाह ने कहा, “नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर ममता दीदी लोगों को गुमराह कर रही हैं।” उन्होंने सुश्री ममता बनर्जी पर सीएए के खिलाफ अफवाह फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि तृणमूज सरकार झूठी तुष्टीकरण नीति पर निर्भर है तथा घुसपैठियों के समर्थन पर चुनावी लड़ाई लड़ रही है। अमित शाह ने कहा,“ मैं कहता हूं कि एक बार जब आप चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देते हैं, तो हम आपको घुसपैठ रोकने का आश्वासन देते हैं जैसा कि हमने असम में भाजपा के सत्ता में आने के बाद किया था।”

उन्होंने कहा कि पड़ोसी असम में भी बंगाल की तरह ही घुसपैठ की समस्या है लेकिन उस राज्य में अब घुसपैठ का कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा,“हम घुसपैठ पर कोई समझौता नहीं करेंगे और यह बंगाल के लिए हमारी गारंटी है।” अमित शाह ने कहा, “केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार ही राज्य में घुसपैठ रोक सकती है।” उन्होंने सुश्री ममता बनर्जी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। बालुघाट, रेजिंग और दार्जिलिंग में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App