ऊना के इंदिरा मैदान में टीम के गठन के लिए हुए ट्रायल
नगर संवाददाता-ऊना
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा 28 अप्रैल से शुरू होने वाली अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर इंदिरा मैदान ऊना में टीम के गठन हेतु ट्रायल का आयोजन किया गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन पुरी व महासचिव नरेन्द्र कपिला ने बताया कि ट्रायल में 60 से अधिक खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
चयनकर्ताओं में अशोक ठाकुर व अकुंश बेदी पर आधारित टीम ने 30 खिलाडियों को चयनित किया है। चयनित खिलाडियों में अनुज कंवर, अर्पित सिंह, आदित अरोड़ा, रोहित संधु, रितिक, विनायक कपिला, परीक्षित, सक्षम शर्मा, सक्षम, शिवांग शांडिल, गुरवंश, दशमेश ठाकुर, मनीश शर्मा, अभय, सत्यम अटवाल, वरदान, हर्ष शर्मा, प्रियंक, अहम सहोता, अथर्व सचदेवा, रितिश कौशल, शारदुल शर्मा, कविश सैनी, नमिश, कार्तिकेय शर्मा, सक्षम धीमान, राघव शर्मा, बरदान, देवांश व भारत शर्मा शामिल हंै।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App