संत बाबा मानसिंह को श्रद्धांजलि

By: Apr 29th, 2024 12:06 am

सचखंड ईशर दरबार जुरासी में सीएम नायब सिंह , लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने किया नमन

निजी संवाददाता — पिहोवा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मंत्री सुभाष सुधा तथा लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिंदल सचखंड ईशर दरबार जुरासी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत बाबा मान सिंह की पहली बरसी पर वह सचखंड ईशर दरबार में उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं। उन्होंने कहा कि संत बाबा मान सिंह तपस्वी व उच्च कोटि के संत व समाजसेवी थे, जिनसे उनका काफी लगाव रहा और समय समय पर उनके दर्शनों का उन्हें मौका भी मिला। उनके प्रवचनों से मन को सकून मिलता था। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय संत बाबा मान सिंह से मिले प्यार की यादें हमेशा रहेंगी। उन्होंने कहा कि आज सचखंड दरबार में पहुंचकर जितना प्यार व स्नेह बाबा मणि सिंह व बाबा मोहन सिंह से मिला उससे बहुत ज्यादा खुशी मिली। ये प्यार व स्नेह का आशीर्वाद लेने के लिए वे समय समय पर सचखंड दरबार आते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने संगठन में भव्य बिशनोई को मिली जिम्मेदारी पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि भव्य बिशनोई युवा नेता हैं, जिनमें युवाओं के लिए कुछ करने का जज्बा भी है।

इसीलिए संगठन में उन्हें अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों को लेकर उनमें भगदड़ मची हुई। कांग्रेस पार्टी के नेता परिवारवाद के शासन से छुटकारा पाना चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी छोडक़र अब वो भाजपा से जुड़ रहे हैं, जहां उन्हें देश के विकास, युवाओं के रोजगार तथा हर वर्ग के हित नजर आ रहे हैं। इस मौके पर कैलाश भगतए बाबा दिलबाग सिंह, बाबा सुरजीत सिंह, निशान सिंह, सरपंच राय वीरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, हरदीप सिंह, लाडी, खजान सिंह, जरनैल सिंह, बलविंद्र सिंह जीरकपुर वाले, प्रैस प्रवक्ता जसबीर सिंह जस्सी, नपा प्रधान आशीष चक्रपाणी, सुरेंद्र ढींगरा, लाडी पाल, विनोद बंसल, तरण वड़ैच, गुरनाम मलिक, युधिष्ठर बहल आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App