आग लगते ही तुरंत काबू पाने की करें कोशिश

By: Apr 16th, 2024 12:17 am

अग्निशमन विभाग के जवानों ने अग्रिकांड से बचाव पर दिए टिप्स

कार्यालय संवाददाता-मंडी
अग्निशमन विभाग द्वारा सेवा सप्ताह के तहत मंडी शहर के सेरी मंच के समीप अग्निशमन केंद्र के मंडी इकाई के जवानों और अधिकारियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग की टीम ने लोगों को आग लगने पर राहत और बचाव कार्य करने बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक फायर सीजन के रूप में भी मनाया जाता है। जिसमें लोगों को आग लगने के कारणों से अवगत करवाकर जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि गोशाला के 25 मीटर के दायरे में साफ -सफाई रखना जरूरी होता है जिससे आग लगने का खतरा कम हो जाता है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि आग लगने पर उस पर तुरंत काबू पाने का प्रयास किया जाना चाहिए और खतरा बढऩे पर अग्निशमन केंद्र को तुरंत जानकारी देनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि आग लगने पर अग्निशमन के जवानों का सहयोग भी करें क्योंकि जंगल की आग पर काबू पाना मुश्किल होता है। जिसमें मैन पावर का होना बहुत जरूरी रहता है जिस पर उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की। इस बाबत अग्निशमन केंद्र मंडी इकाई के अधिकारी ठाकुर दास ने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे के डैकयार्ड में रसायन से भरे जहाज में भारी विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में 13 अन्य समुद्री जहाज आ गए, आग पर नियंत्रण पाने के लिए बॉम्बे अग्निशमन केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा काबू पाने के लिए भाग लिया गया जिसमें 66 अधिकारी और जवान वीरगति को प्राप्त हुऐ। उसके पश्चात हर वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है और इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App