9.36 ग्राम चिट्टा के साथ दो गिरफ्तार

By: Apr 5th, 2024 12:54 am

टौणीदेवी। उपमंडल टौणीदेवी की ग्राम पंचायत लगदेवी में दो लोगों से 9.36 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 1:15 बजे टिहरा की तरफ माईनिंग व यातायात चैकिंग पर पुलिस गश्त पर थी। वहीं, ऊहल की तरफ से एक कार टिहरा की तरफ को आई, जिसे पुलिस ने रोका। इस दौरान गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन दोनों को काबू कर लिया। शक होने पर कार की तलाशी ली गई। जहां गाड़ी से 9.36 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वहीं आरोपियों की पहचान निवासी गांव व डा. लगदेवी तहसील टौणीदेवी व उम्र 51 साल व दूसरे व्यक्ति वार्ड नंबर 11 दोसडक़ा नजद पुलिस लाईन हमीरपुर व उम्र 46 साल के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने खबर की पुष्टि की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App