लाहुल-स्पीति में दो फुट हिमपात

By: Apr 28th, 2024 12:04 am

कुंजुम, बारालाचा, शिंकुला और रोहतांग दर्रे में बर्फबारी के बाद फिर बढ़ी ठंड

जिला संवाददाता — केलांग
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में शुक्रवार रात से बर्फबारी के दौर जारी है। ताजा बर्फबारी के बाद लाहुल-स्पीति में ठंड का कहर बढ़ गया है, जबकि दारचा से आगे शिंकुला और बारालाचा की तरफ सडक़ मार्ग भी बंद हो गया है। लाहुल-स्पीति में शुक्रवार देर रात से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। कुंजुम, बारालाचा, शिंकुला और रोहतांग दर्रे में करीब डेढ़ से दो फुट तक हिमपात होने का अनुमान है। लाहुल-स्पीति के रिहायशी इलाकों में तीन से छह इंच तक बर्फ गिरी है, जबकि केलांग में तीन इंच बर्फबारी हुई है।

इस बर्फबारी से किसान-बागबानों की चिंता बढ़ गई है। एक तरफ जहां मटर और गोभी बुआई में विलंब हो रहा है, वहीं पट्टन घाटी में किसानों को खराब मौसम व बर्फबारी से उचित तापमान न मिलने से मटर बीज अंकुरित न होने व बीज सडऩे की चिंता सताने लगी है। दूसरी ओर इस बर्फबारी से ग्रांफू काजा समदो सडक़ से बर्फ हटाने का कार्य प्रभावित हुआ है और मनाली-बारालाचा-सरचू सडक़ पर अत्यधिक बर्फबारी से दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही बंद है। बर्फबारी और बारिश ने घाटी में भू-स्खलन होने का खतरा बढ़ गया है। अप्रैल माह के अंत में भी ठंड से निजात नहीं मिल पा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App