अनोखी पहल: मतदाताओं को बुलाने को निमंत्रण पत्र

By: Apr 26th, 2024 12:07 am

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अनोखी पहल, विवाह-शादी की तरह भेजे जाएंगे कार्ड

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

लोकसभा आम चुनाव-2024 में हरियाणा में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल द्वारा एक अनोखी पहल की गई है, जिसके तहत मतदाताओं को इस बार मतदान करने के लिए बुलाने हेतु ब्याह-शादी की तरह निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। शादी समारोह की तरह बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं का स्वागत करेंगे। इस बार हरियाणा में मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है। राज्य में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है और 29 अप्रैल को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी। अनुराग अग्रवाल ने इस अनोखी पहल के बारे में बताया कि शादी की तरह निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि भेज रहे हैं, स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई भूल न जाना, वोट डालने आने को इतना ही नहीं, निमंत्रण पत्र में मतदाताओं के नाम संदेश भी दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप तय दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

कार्यक्रम स्थल आपका मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि मतदान 25 मई को प्रात: सात बजे से सायं छह बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु हर जिला में शपथ भी दिलवाई जा रही है और नागरिक शपथ ग्रहण समारोहों में बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं। मतदाताओं द्वारा चुनाव का पर्व-देश का गर्व की शपथ ली जा रही है कि हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग ने मतदाताओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के लिए कई मोबाइल ऐप विकसित की हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App