टीकाकरण जरूरी…कोई भी बच्चा न छूटे

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चनेड़ में विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत शिविर में किया जागरूक
नगर संवाददाता-चंबा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चंबा की ओर से शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चनेड़ में विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंर्तगत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पीएचसी द्रडडा की इंचार्ज डा. प्रियंका ने की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सी आर ठाकुर तथा स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर ने उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण सारिणी के अनुसार ग्यारह जानलेवा बीमारियों (टी बी, पोलियो, काली खांसी, गलघोटू, टेटनस, हेपेटाइटस, डायरिया, निमोनिया ,दिमागी बुखार (हिब) व खसरा(रुबेला)से बचाव हेतु शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण होना जरूरी है।

इसके लिए कम्युनिटी लेवल पर आशा व सीएचओ को अपनी जिम्मेदारी निभानी होंगी ताकि कोई भी बच्चा इन टीकों से वंचित न रहे। इसके लिए इन्हें इन टीकों की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए समय-समय पर टीका लगवाने में सहयोग करना होगा। इसके साथ ही माताओं को टीकाकरण के बाद के प्रतिकूल प्रभाव जैसे बुखार आना, बच्चे को टीकाकरण के स्थान पर दर्द या लालिमा होना के बारे में भी बताएं ताकि वे घबराएं नहीं। इस मौके पर पीएचसी स्टाफ के अलावा क्षेत्र की 40 आशा वर्कर तथा सीएचओ मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App