करियर अकादमी की वैशाली शर्मा टॉप-10 में

By: Apr 30th, 2024 12:16 am

जमा दो के परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय की छात्रा ने 500 में से 484 अंक पाकर हासिल किया मेरिट लिस्ट में स्थान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के जमा दो कक्षा के घोषित परिणाम में एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश के नामी स्कूलों में शुमार करियर अकादमी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने बोर्ड की विज्ञान संकाय की मैरिट लिस्ट में 10वां स्थान हासिल कर स्कूल के साथ-साथ जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है। करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की छात्रा वैशाली शर्मा ने विज्ञान संकाय में 500 में से 484 अंक हासिल कर बोर्ड द्वारा जारी मैरिट लिस्ट में 10वां स्थान हासिल किया है। शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश भर में अग्रणी बन चुके करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में वैशाली शर्मा की इस सफलता से खुशी की लहर दौड़ गई। कैरियर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी, स्कूल के निदेशक मनोज राठी व ललित राठी, स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने तमाम स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापक वर्ग को बधाई देते हुए स्कूल की छात्रा वैशाली शर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वैशाली शर्मा की इस सफलता पर अभिभावकों व शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधकों में खुशी की लहर है।

करियर अकादमी स्कूल का जमा दो कक्षा का परिणाम बेहद सराहनीय रहा है। कैरियर अकादमी के छात्रों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उनके भविष्य को संवारने की दिशा में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है तथा सभी छात्रों ने इसके लिए स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों का आभार जताया। करियर अकादमी नाहन के चेयरमैन एसएस राठी के अलावा डायरेक्टर मनोज राठी व ललित राठी ने छात्रों को इस सफलता पर बधाई दी तथा इसका पूरा श्रेय स्कूल के स्टाफ व अभिभावकों को दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से वैशाली को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी गई। वहीं कैरियर अकादमी नाहन की विज्ञान संकाय की छात्रा वैशाली शर्मा मूल रूप से सिरमौर जिला के पच्छाद के गांव कथेड़ निवासी सुरेश कुमार शर्मा व वर्षा शर्मा की पुत्री है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App