नाहन बाजार में सब्जियों ने लगाया शतक

By: Apr 13th, 2024 12:55 am

सब्जियों व फलों के दाम में भारी वृद्धि से आम उपभोक्ताओं की थाली खाली, नींबू 200 रुपए प्रतिकिलो के पार

कार्यालय संवाददाता- नाहन
जिला मुख्यालय नाहन में सब्जियों के शतकों ने आम उपभोक्ताओं की थाली से सब्जियों को गायब कर दिया है। अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में भी लगातार सब्जियों व फलों के खुदरा दामों में वृद्धि जारी है। जिला मुख्यालय नाहन में भिंडी, करेगा, शिमला मिर्च, फ्रांसबीन के दाम जहां 100 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। वहीं गर्मियों में सर्वाधिक प्रयोग किए जाने वाला नींबू के दाम 200 रुपए प्रतिकिलो पर बने हुए हैं, जबकि टमाटर 40 रुपए प्रतिकिलो, आलू 25 रुपए से 30 रुपए, प्याज 30 रुपए, फूलगोभी 25 से 30 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रही है। इस बीच अंगूर के दाम दुकानदारों के अनुसार इस मर्तबा सीजन में भी नरम नहीं पड़े हैं। वहीं पूरे अंगूर सीजन में दाम 120 रुपए प्रतिकिलो तक बने हुए हैं, जबकि सब्जी व फल बाजार में खरबूजे के दाम अभी 80 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है। वहीं पहाड़ी मटर के सीजन के खत्म होने पर भी 50 से 60 रुपए तक सिरमौर के सब्जी बाजारों में बिका। उधर उपभोक्ता प्रेमपाल महिंदू्र, रजनी, सुशीला, नीना, सुरेश कुमार इत्यादि ने बताया कि बाजारों में सब्जियों के सीजन में भी सब्जियों के दामों में भारी उछाल है। ढाबा संचालकों का कहना है कि सब्जियों के दामों में भारी दामों के चलते मैन्यू से महंगी सब्जियों को कम करना पड़ रहा है। उधर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गर्मियों में सब्जियों के दाम थोक भाव में महंगे मिल रहे हैं।

लहसुन-अदरक ने तोड़े सभी रिकार्ड
जिला सिरमौर में लहसुन की फसल ने खुदरा कीमतों के सभी अब तक के रिकार्ड ध्वस्त किए हैं। सब्जी बाजारों में इस मर्तबा 400 रुपए प्रतिकिलो तक लहसुन के दाम पहुंचे हैं। वहीं अदरक ने भी तेवर कम नहीं किए। सीजन में अदरक 300 से 350 रुपए प्रतिकिलो तक बिका, जबकि अप्रैल माह में भी लहसुन के दाम 125 से 130 रुपए प्रतिकिलो तक बने हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App