अनदेखी का शिकार… कॉम्प्लैक्स का विश्राम गृह

By: Apr 23rd, 2024 12:55 am

महर्षि दयानंद चौक के पास विश्राम गृह में आड़े-तिरछे बैंच बिगाड़ रहे शोभा
कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हमीरपुर शहर के महर्षि दयानंद चौक के साथ वाले कॉम्प्लैक्स के ऊपर लोगों को बैठने के लिए बनाया गया विश्राम गृह लगातार अनदेखी का शिकार हो रहा है। विश्राम गृह के अंदर जहां टंकियां यहां-वहां फैंकी हुई हैं। वहीं लोगों को बैठने के लिए लगाए गए बैंच आड़े तिरछे करेक या फिर आमने-सामने ही जोड़ दिए गए हैं। जिन पर ज्यादातर युवा लडक़े-लड़कियां ही दिन भर बैठे नजर आते हैं। क्योंकि यहां पर बैठे लोगों पर किसी की नजर भी नहीं पड़ती है। हालांकि जिला प्रशासन ने इसे सुंदर तरीके से बनाकर शहर में आने वाले लोगों के लिए विश्राम का केंद्र बनाया था। शहर में गांधी चौक के अलावा और कहीं बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी। उसके मद्देनजर ही कॉप्लैक्स की छत्त पर बैठने के लिए उचित प्रबंधन किया गया था। इसके लिए एक दर्जन के करीब नए बैंच लगाए गए थे।

शहर के लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस कॉम्प्लैक्स का जिम्मा नगर परिषद हमीरपुर को सौंपा जाए, ताकि गांधी चौक हमीरपुर की तरह इस कॉम्प्लैक्स की भी सूरत बदल सके और यह स्थान लोगों के बैठने के लिए सही मायने में प्रयोग आ सके। इस कॉम्प्लैक्स के साथ लगते सार्वजनिक शौचालय को भी नगर परिषद ने जीर्णाेद्धार करेक जहां चमका दिया है। वहीं साथ में खाली पड़ी जगह पर ‘प्यारा हमीरपुर न्यारा हमीरपुर’ करेक सैल्फी प्वाइंट बना दिया हैं। सुंदर-सुंदर फूल लगाकर रखे गए हैं, ताकि यह देखने में भी सुंदर लग सके। नगर परिषद हमीरपुर के प्रयास लगातार जारी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App