भांखरपुर में ग्रामीणों ने किया ओवरपास का विरोध

By: Apr 2nd, 2024 12:06 am

ट्रैफिक लाइट से दूर बनाने पर ग्रामीणो में गुस्सा, नहीं मिलेगा लाभ

निजी संवाददाता — डेराबस्सी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए भांखरपुर गांव में ट्रैफिक लाइटों पर बनाए जा रहे ओवरपास का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएचएआई इस ओवरपास को ट्रैफिक लाइट के ऊपर बनाने की बजाय उससे थोड़ा दूर बना रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं होगा। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम डेराबस्सी हिमांशु गुप्ता से भी मुलाकात की, जिन्होंने इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों को समस्या का समाधान निकालने के निर्देश दिया गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम को दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि एनएचएआई इस सडक़ के फोरलेन निर्माण के दौरान अंबाला-कालका रेलवे लाइन पर एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया था।

इस बीच एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव भांखरपुर में ओवरपास बनाने के लिए ट्रैफिक लाइटें लगाई गई थीं। परिणामस्वरूप गांव दो भागों में बंट गया। गांव एक तरफ स्थित था और गांव का गुरुद्वारा साहिब और सरकारी स्कूल दूसरी तरफ स्थित है। हर दिन ग्रामीणों को गुरुद्वारा साहिब जाने के लिए और बच्चों को स्कूल जाने के लिए नेशनल हाई-वे पार करना पड़ता है। इस बीच यहां सैकड़ों दुर्घटनाएं हुईं जिनमें कई लोगों को अपनी कीमती जान गंवानी पड़ी। ग्रामीण लंबे समय से यहां ओवरपास बनाने की मांग कर रहे हैं। अब एनएचएआई यहां ओवरपास का निर्माण शुरू हो चुका है, लेकिन यह गलत जगह पर बन रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App