पंश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा

By: Apr 19th, 2024 4:11 pm

कूचबिहार। पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट खबरें सामने आईं। मतदान के दौरान कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में हिंसा की कई घटनाएं देखी गईं, वहीं जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र से भी हिंसा के कुछ मामले सामने आए हैं। एक अन्य संसदीय सीट अलीपुरद्वार से चुनाव संबंधी हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं है। हिंसा की सबसे ज्यादा खबरें कूचबिहार के चांदमारी इलाके से सामने आई हैं।

वहां भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष लोब सरकार पर हमले को लेकर तनाव बढ़ गया। उन्हें सिर में गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पथराव के बाद एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता को भी सिर में गंभीर चोटें आईं। राजाखेड़ा क्षेत्र और कूचबिहार में इसी तरह का तनाव है। इस क्षेत्र में सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हमले पर जवाबी हमले हुए, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों के कार्यालयों में तोडफ़ोड़ की गई। ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि कूचबिहार के सीतलकुची में तृणमूल कांग्रेस के एक अस्थायी पार्टी कार्यालय को कथित तौर पर स्थानीय भाजपा समर्थकों ने जला दिया। इसी तरह, जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत डायग्राम-फुलवारी क्षेत्र में उस समय तनाव फैल गया जब भाजपा के एक बूथ कार्यालय को कथित तौर पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App