Vivo T3X 5G भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर

By: Apr 17th, 2024 1:43 pm

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3X 5G लांच कर दिया है। कंपनी का यह एक मिडरेंड फोन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लांच किया है। इसके 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13999 रुपए है। वहीं, 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14999 रुपए और 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16999 रुपए है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को क्रिमसन ब्लिस और सेलेसटियल ग्रीन कलर में लांच किया है।

फोन के फीचर की बात करें इसमें 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 पर रन करता है।

Vivo T3X 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की पहली सेल 24 अप्रैल को फ्लिपकार्ट और वीवी के ई-स्टोर पर लगेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App