100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता होंगे सम्मानित

By: Apr 23rd, 2024 12:54 am

उपायुक्त सुमित खिमटा बोले, 27 को नाहन मेें जिला स्तरीय कार्यक्रम में होंगे सम्मानित
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
सिरमौर जिला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को सम्मानित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 अप्रैल को नाहन के एसएफडीए हॉल में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नाहन क्षेत्र के 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। विधानसभा सभा क्षेत्रों के स्तर पर भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यह जानकारी सोमवार को नाहन में प्रदान की है। सुमित खिमटा ने कहा कि मतदान का त्योहार सिरमौर है तैयार शीर्षक से जिला स्तरीय सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत इस जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में 100 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के अलावा दिव्यांगजन मतदाताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही नवमतदाताओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित गया है। सुमित खिमटा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर आधार पंजीकरण, स्वास्थ्य जांच शिविर, वोट पंजीकरण आदि सुविधाओं के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग वोट के महत्त्व के बारे में जागरूक हो सकें। इसके अलावा एक सिग्नेचर कैंपेन भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूहों की सदस्य, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर, युवक मंडल के सदस्यों सहित जेबीटी, आईटीआई व अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App