हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी

By: Apr 14th, 2024 12:55 am

नाहन में आयोजित विद्युत बोर्ड पेंशनर्स की बैठक में उठा मुद्दा, संशोधित वेतनमान, महंगाई भत्ता नहीं हुआ जारी

कार्यालय संवाददाता- नाहन
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नाहन इकाई ने कहा है कि प्रदेश सरकार बोर्ड के पेंशनर्स के साथ सौतेला रवैया अपना रही है। वहीं पेंशनर्स ने विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स को विभिन्न वित्तीय लाभ अब तक जारी न करने पर आयोजित बैठक में भारी रोष जताया। वहीं वृद्ध पेंशनर्स ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की भी चेतावनी इस दौरान दी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड नाहन इकाई की मासिक बैठक का आयोजन शमशेर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में नाहन में हुआ, जिसमें महामंत्री कमलेश पुंडीर ने बताया कि विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स को एक जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जिसके प्रदेश सरकार तुरंत आदेश पारित करे। वहीं बोर्ड के पेंशनर्स जिन्होंने 75 वर्ष आयु पूरी कर ली है उनके एरियर का 35 प्रतिशत भुगतान जारी किया जाए। जबकि 70 से 75 वर्ष के पेंशनर्स को 20 प्रतिशत, 65 से 70 वर्ष के पेंशनर्स को 18 प्रतिशत, 60 व 65 वर्ष के बीच पेंशनर्स को 15 प्रतिशत के आदेश जारी किए जाएं, जबकि अन्य विभागों में इन पेंशनर्स को यह आदेश जारी कर दिए गए हैं।

विद्युत पेंशनर्स ने बैठक में बोर्ड के पेंशनर्स व फैमिली पेंशनर्स बिना देरी किए शीघ्र वित्तीय लाभ जारी करने की मांग उठाई है। वहीं वृद्ध पेंशनर्स ने आक्रोश दिखाते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाने की आवाज इस दौरान बुलंद की है। आयोजित बैठक में विद्युत पेंशनर्स ने प्रदेश सरकार द्वारा चार प्रतिशत महंगाई भत्ता जोकि जुलाई, 2022 से देय था को वेतन के साथ सरकार के कर्मचारियों को जारी की गई है को विद्युत पेंशनर्स को भी अब 34 से 38 प्रतिशत कर दी गई है के आदेश जारी करने की मांग की है। इस दौरान एसोसिएशन ने फोरमैन विशाल मणी के आकस्मिक निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया। इस मौके पर यहां एससी गौतम, अश्वनी गौतम, एचआर पुंडीर, मोहम्मद नासिर, किशन सिंह, रामकिशन, भगत राम, चमन लाल, सुंदर सिंह, सुमेर चंद, वाहिद अली, राजकुमार, राम गोपाल, विनय कुमार, बुध राम, विनय सोहल, अब्दुल खालिक, देविंद्र सिंह, रूल्दू राम, महिपाल, रोशन लाल, सतपाल, अलिनवाज व जसवंत सिंह इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App