लाखों खर्चे पर हैंडपंपों से नहीं टपका पानी

By: Apr 22nd, 2024 12:20 am

नगरोटा सूरियां बस स्टैंड में पिछले एक साल से खराब पड़ा हैंडपंप, कोई नहीं ले रहा सुध

निजी संवाददाता- नगरोटा सूरियां

नगरोटा सूरियां व आसपास के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए हैंडपंप शोपीस बने हुए हैं। लाखों रुपए इन हैंडपंपों के लगाने के लिए खर्च कर दिए, लेकिन बिना पानी से यह हैंडपंप हर जगह देखे जा सकते हैं। नगरोटा सूरियां बस स्टैंड पर लगा हैंडपंप पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से बंद पड़ा है, जबकि इस हैंडपंप मैं इतना पानी था कि सभी बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्री पानी पीते थे और दुकानदार भी पानी भर कर ले जाते थे, यह एक ऐसा हैंडपंप लगा था, जिससे सभी को लोग अपनी प्यास बुझाते थे, लेकिन जलशक्ति विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इन हैंडपंपों को ठीक करने के लिए किसी का भी कोई ध्यान नहीं, जबकि इन हैंडपंपों को ठीक करने के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन सिर्फ कागजों में ही होते हैं और धरातल पर इनकी जांच की जाए तो 100 में से 90 प्रतिशत हैंडपंप बंद पड़े हुए हैं। कई हैंडपंप विभाग ने लॉक कर दिए हैं। अब गर्मियां शुरू होते ही पानी के लिए हाहाकार होगी।

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र शर्मा ने कहा है कि बहुत से हैंडपंप बंद पड़े हैं। बस स्टैंड पर लगा हैंडपंप एक वर्ष से बंद पड़ा है। कई बार जलशक्ति विभाग को भी इस हैंडपंप ठीक करने के लिए कहा गया, लेकिन कोई नहीं सुनता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इन हैंडपंपों को ठीक करने के लिए एक जानकारी मिली थी और पता चला कि लाखों रुपया इन हैंडपंप को ठीक करने के लिए खर्च किया गया, लेकिन हैंडपंप कम ठीक हुए, जबकि कागजों में सभी ठीक हो गए हैं, इसकी जांच की जाए तो बहुत बड़ा घोटाला निकलेगा। इस विषय पर जलशक्ति विभाग एसडीओ रामकुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे पास टेक्निकल व्यक्ति नहीं है, लेकिन हम फिर भी हैंडपंपों को ठीक कर रहे हैं। अधिकतर हैंडपंप ठीक किए जा रहे हैं। आपके माध्यम से हैंडपंप की जानकारी मिली, उन्हें भी जल्द ठीक
कर देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App