हमने जीत का मौका गंवा दिया, कप्तान कमिंस का छलका दर्द

By: Apr 30th, 2024 12:06 am

चेन्नई से हार के बाद छलका हैदराबाद के कप्तान कमिंस का दर्द

एजेंसियां — चेन्नई

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि टी-20 प्रारूप हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है और आईपीएल के मौजूदा सत्र में तो यह एक कदम और आगे चला गया है। सनराइजर्स को चेन्नई ने रविवार को 78 रन से हराया। आईपीएल के इस सत्र में छह बार 250 से अधिक का स्कोर बन चुका है और 200 रन बनाकर भी जीत की गारंटी नहीं है। इससे पहले आईपीएल के इतिहास में दो ही बार 250 से अधिक का स्कोर बना था। कमिंस ने मैच के बाद कहा, टी-20 हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है और इस सत्र में तो यह एक कदम आगे चला गया। हमारे पास गेंदबाजी के अधिक विकल्प नहीं है और आक्रामक बल्लेबाजी करके ही हम जीत सकते हैं। चेन्नई से मिली हार पर उन्होंने कहा, कोई एक कारण नहीं बता जा सकता। कुछ भी हमारी योजना के अनुरूप नहीं रहा। हम लक्ष्य का पीछा कर सकते थे, लेकिन कर नहीं सके।

हमें इस पर काम करना होगा। बता दें कि कमिंस को चार ओवरों में कुल 49 रन पड़े, जबकि वह कोई विकेट नहीं ले सके। दूसरी ओर, सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा कि गेंदबाजों से एक कदम आगे रहने की क्षमता के कारण ही गायकवाड़ को आईपीएल के मौजूदा सत्र में इतनी सफलता मिली। हसी ने सनराइजर्स पर मिली जीत के बाद कहा, गायकवाड़ शानदार खिलाड़ी हैं। मैं उनसे पूछता रहता हूं कि उसके शानदार प्लेसमेंट का राज क्या है, क्योंकि उसे हमेशा फील्डर के बीच में जगह मिल जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App