मौसम से अलर्ट… ट्रैकिंग से बचें

By: Apr 28th, 2024 12:54 am

चंबा में जिलाधीश बोले, आज और कल सतर्क रहें लोग
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा के अध्यक्ष मुकेश रेप्सपाल ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिला चंबा में अलग-अलग स्थानों पर 27 से 29 अप्रैल को भारी बारिश व तूफान का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए समस्त जिला वासियों से इस चेतावनी के मददेनजर अपील की जाती है कि बारिश, हिमस्खलन एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों तथा ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखें। खराब मौसम में ट्रैकिंग करना तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है। बिजली चमकने की सूरत में कम से कम 30 मिनट तक अपने घरों या सुरक्षित इमारतों के अंदर ही रहें।

नदी नालों में न जाएं क्योंकि अचानक जलस्तर बढऩे का खतरा रहता है उन्होंने कहा कि जिलावासी मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी पर ध्यान दें तथा रेडियो टेलीविजन पर मौसम के बारे प्रसारित बुलेटिन को अवश्य सुनें। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों, गैर-सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं पैदल यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपातकाल स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा के टोल फ्री नंबर 01899-226950, 226951, 226952, 226953 पर सूचित किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App