घर-घर जाकर बताया, नशा जानलेवा

By: Apr 21st, 2024 12:55 am

उपमंडल बंगाणा को नशामुक्त बनाने के लिए प्रशासन हुआ सक्रिय

स्टाफ रिपोर्टर- बंगाणा
उपमंडल बंगाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन अब हर घर में दस्तक दे रहा है। जिसमें हर घर में प्रशासन लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखने के साथ ही अभिभावकों को पंचायत टास्क फोर्स का सहयोग देने के लिए प्रेरित कर रहा है। शनिवार को सीडीपीओ बंगाणा रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में हर घर दस्तक अभियान को आगे बढ़ाने और डीसी ऊना का संदेश पत्र घर-घर में हर जन तक पहुंचाने का आगाज हुआ। उन्होंने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सभी पंचायत टास्क फोर्स के साथ मिलकर इस अभियान पर काम करेंगे।

आने वाले समय में हर पंचायत में प्रशासन के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे व हर घर-हर गांव में हर जन को इस अभियान के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी। इस अभियान को तभी सफल बनाया जा सकता है, अगर समाज का हर एक व्यक्ति इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाए। अगर आपके आस पास कोई नशा करता है या नशा बेचता है तो ऐसे लोगों की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाएं। ताकि नशे से बचाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App