चुनाव के निकट महंगाई कम करने का अर्थ क्या है…

By: Apr 3rd, 2024 7:36 pm

केंद्र सरकार ने हाल ही में रसोई गैस की कीमतों में दो सौ रुपए तक की कमी की है। इसी तरह व्यावसायिक सिलेंडर के दामों में भी कुछ कमी की गई है। विश्लेषक इसे चुनाव की दृष्टि से देख रहे हैं, तभी तो सरकार ने जैसे ही चुनाव निकट आए, गैस के दामों में कमी कर दी। आखिर सरकार को आभास हो गया कि अगर चुनाव जीतना है, तो दाम तो कम करने ही होंगे। लेकिन वास्तविकता यह है कि सरकार पहले बार-बार दाम बढ़ा देती है, और फिर जनता के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए थोड़े से दाम घटा देती है। मुझे लगता है कि जनता सब कुछ समझती है, वह सरकार की चाल में आने वाली नहीं है। होना तो यह भी चाहिए था कि फल-सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों के दाम भी घटा दिए जाने चाहिए थे, ताकि गरीब लोगों को कुछ राहत महसूस होती और उनकी रसोई चल निकलती।

-श्रेया शर्मा, कांगड़ा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App