गेहूं पककर तैयार, कल से फिर ऑरेंज अलर्ट

By: Apr 28th, 2024 12:11 am

लाहुल-स्पीति; किन्नौर, पांगी में हिमपात से तापमान में गिरावट, निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर
कल झमाझम बारिश के साथ अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट

मौसम बदला, पहाड़ों पर बर्फबारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला
प्रदेश के जनजातीय जिलों लाहुल-स्पीति, किन्नौर व चंबा के पांगी के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। साथ ही निचले क्षेत्रों में बारिश भी हुई। हिमाचल प्रदेश के कई भागों में मौसम ने करवट बदली है। गत शुक्रवार रात लाहुल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, चंबा जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। केलांग व कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान फिर माइनस में पहुंच गया है। शिंकुला दर्रा व दारचा से सरचू तक हाई-वे फिर से अवरुद्ध हो गया है। बीआरओ ने कुछ दिन पहले इस मार्ग को बहाल किया था। अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में भी लाहुल-स्पीति जिले में बर्फबारी का सिलसिला नहीं थम रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई भागों में आगामी तीन दिनों तक मौमस खराब बना रहने की संभावना जताई गई है।

29 अप्रैल को भारी बारिश के साथ अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, अंधड़ व बारिश होने की संभावना है। पहली मई के बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं शनिवार को अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल समेत मनाली की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। निचले इलाके में जमकर बारिश हुई। अटल टनल में बर्फबारी के कारण मनाली प्रशासन ने पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला में रोक दिया है। टनल की ओर गए पर्यटकों को दोपहर बाद वापस मनाली भेजा गया। वहीं सेब के पौधों में फलों की सेटिंग की प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश से सेब पर खिले फूल झड़ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App