बांध परियोजना महाप्रबंधक के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

By: Apr 11th, 2024 12:15 am

रेणुका बांध जन संघर्ष समिति ने लगाया मनमानी का आरोप, बात सुनने को तैयार नहीं मैनेजमेंट

दिव्य हिमाचल व्यूरो – नाहन
जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी बांध जन संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को समिति के मुख्य सलाहकार धर्म चंद शर्मा एवं महासचिव संजय चौहान की अध्यक्षता में पंचायत सभागार ददाहू में संपन्न हुई। बैठक में गृहविहीन एवं भूमिहीन परिवारों से बांध प्रबंधन द्वारा मांगे जा रहे शपथ पत्र के अलावा अन्य मुद्दों पर भी पर चर्चा की गई। इसके उपरांत संघर्ष समिति के करीब दो दर्जन पदाधिकारी श्रीरेणुका बांध परियोजना के महाप्रबंनधक आरके चौधरी से इसी संदर्भ में मिलने गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी लेखा परीक्षण की टीम के साथ बैठक चल रही है एक व्यक्ति आकर मिल ले। संघर्ष समिति ने कहा कि उनके करीब आधा दर्जन पदाधिकारी उनसे मिलेंगे। इस पर भी उनकी सहमति नहीं मिली तथा चार लोग मिलने चले गए, लेकिन महाप्रबंधक विस्थापितों की बात को अनसुनी करते हुए सीधा बहसबाजी पर उतर आए तथा कहने लगे कि वह जिलाधीश के समक्ष ही बात करेंगे।

इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को धमकाने की कोशिश भी की जिस पर संघर्ष समिति ने महाप्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही। समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने कहा कि महाप्रबंधक इससे पूर्व भी कई बार कोई न कोई बहाना बनाकर बैठकों से किनारा कर चुके हैं, लेकिन आज की बैठक में महाप्रबंधक का व्यवहार देखकर संघर्ष समिति के लोग आश्चर्यचकित रह गए। इस प्रकार का यह पहला मौका नहीं है जिस कारण संघर्ष समिति में महाप्रबंधक के खिलाफ खासा रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि महाप्रबंधक का संघर्ष समिति के साथ इसी प्रकार का रवैया रहा तो शीघ्र ही संघर्ष समिति सडक़ों पर उतरकर बांध प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। बैठक में संघर्ष समिति के महासचिव संजय चौहान, कोषाध्यक्ष हरिचंद शर्मा, मुख्य सलाहकार धर्म चंद शर्मा, राजकुमार शर्मा, रघुवीर सिंह, सुरेंद्र चौहान, लेखराज, टीका राम शर्मा, सुंदर सिंह, टोलू राम, रविंद्र शर्मा, बलबीर शर्मा, रतन सिंह, बाल मोहन, बाबू राम, कमलराज, प्रेमदत्त शर्मा एवं गोविंद शर्मा के अलावा दर्जनों विस्थापितों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App