पंजाब की बस ने कुचली महिला

By: Apr 18th, 2024 12:14 am

ऊना बस स्टैंड में पेश आया हादसा, गंभीर अवस्था में पीजीआई रेफर

नगर संवाददाता-ऊना
आईएसबीटी ऊना में पंजाब रोड़वेज की बस ने एक महिला को कुचल दिया। महिला को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला की टांगे बुरी तरह से फ्रैक्चर हुई है। पुलिस ने इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पार्वती पत्नि हरजीत सिंह निवासी बसाल बुधवार सुबह सवा सात बजे अपने किसी काम के सिलसिले ऊना बस अडडा पर पहुंची थी।

महिला जब बस अडडा के एंट्री गेट के पास खड़ी थी तो उसी दौरान पंजाब रोड़वेज की बस पीबी65एटी2916 आई। जैसे ही बस चालक ने बस को आईएसबीटी में प्रवेश किया तो महिला बस की चपेट में आ गई और महिला बस के नीचे आने से बुरी तरह से कुचल हो गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो चालक ने बस रोकी और अन्य लोगों की सहायता से महिला को बस के नीचे से बाहर निकाला गया। 0 उधर, एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस चालक मनोहर लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App