HRTC बस की चपेट में आने से महिला की मौ*त

By: Apr 20th, 2024 10:39 pm

आईजीएमसी शिमला में नर्स के पद पर कार्यरत थी महिला

शिमला के मशोबरा में देर शाम पेश आया दर्दनाक सड़क हादसा

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की हादसे की आगामी कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

शिमला के मशोबरा में एचआरटीसी बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर शाम मशोबरा में पेश आया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम मशोबरा बस अड्डे के पास सड़क पार करते समय एक महिला एचआरटीसी की इलेक्ट्रिकल बस की चपेट में आ गई। बस की चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सीमा उम्र 48 निवासी कोटखाई जिला शिमला के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है की महिला मशोबरा में रह रही थी। हादसे का शिकार हुई महिला आईजीएमसी शिमला में नर्स के पद पर कार्यरत थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई महिला मशोबरा बाजार से सब्जी खरीदने के बाद अपने आवास की तरफ जा रही थी। इसी बीच सड़क पार करते समय वो बस की चपेट में आ गई। उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने सड़क हादसे में महिला की मौत मामले केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-अमन वर्मा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App