कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर फिर चला पीला पंजा

By: Apr 24th, 2024 12:16 am

डैहर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद गिराए गए 13 मकान, मिल चुका है मुआवजा

निजी संवाददाता- डैहर
कीरतपुर-नेरचौक फ ोरलेन पर सुंदरनगर के डैहर में मुआवजा मिले भवनों को हाई कोर्ट के आदेश के बाद दूसरी बार मंगलवार को एनएचएआई मशीनरी का पीला पंजा भवनों पर चला। गौरतलब रहे कि डैहर क्षेत्र के भंतरेहड़ 4 भवनों और डैहर राजस्व मुहाल के 9 भवनों कुल 13 भवनों को फोरलेन मुआवजा मिलने के बाद हाई कोर्ट द्वारा गिराने के आदेश जारी किए हैं। अब तक एनएचएआई द्वारा 5 के करीब मकान को आंशिक रूप से तोड़ा गया है और कई भवन मालिकों द्वारा स्वयं ही भवनों को तोडऩे का कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में शेष बचे हुए भवनों को भी एनएचएआई द्वारा गिराने का कार्य किया जाएगा।

एनएचएआई की इस कार्रवाई के बाद अब क्षेत्र में अब हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को एनएचएआई की दूसरी बार एकाकएक कार्रवाई से भवन मालिकों को भवनों के अंदर अपना सामान तक उठाने तक का समय नहीं मिला और फ ोरलेन की मशीनरी ने बहुमंजिला भवनों को पोकलेन मशीन से कुछ समय में मलबे के ढेर में बदल दिया। मौके पर एनएचएआई के साइट इंजीनियर ई. अमित ठाकुर सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दल बल सहित मौके पर उपस्थित रहे। एनएचएआई की इस कार्रवाई को लेकर कुछ भवन मालिकों ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि अन्य चिन्हित भवनों को एकसाथ नहीं गिराया जा रहा है। एनएचएआई के साइट ई. अमित ठाकुर ने बताया कि आदेशों के तहत मुआवजे मिले मकानों को क्रमबद्ध तरीके से गिराया जा रहा है। जिन मकानों के बिजली और पानी के कनेक्शन अभी काटने को रह गए हैं, उन्हें काटने का कार्य किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App