अगली बार शूटिंग के लिए आउंगा

By: May 16th, 2024 10:42 pm

चौहारघाटी में छुट्टियां बिताकर वापस आने का वादा कर मुंबई लौटे आमिर खान

टीम— पद्धर, बरोट, मुल्थान

बरोट के समीप मुल्थान से 20 किलोमीटर दूर नह्लोहता केडाक्टर पंकज के गेस्ट हाउस में अभिनेता आमिर खान दो दिन तक रहे। आमिर खान गुरुवार को बाया राज्गंधा बीड होते हुए वापस मुंबई रवाना हो गए। मुल्थान के राजेश, मिस्त्री राज, बड़ागांव के पूर्व प्रधान मंगत राम, डाक्टर पंकज ने उन्हें स्थानीय पहाड़ी टोपी से समानित किया। उनसे मिलकर अभिनेता आमिर खान ने कहा की वह दो दिन आराम से छुट्टियां और आराम के पल बिताने आया हूं। एक्टर आमिर खान ने कहा कि जब उन्होंने चौहारघाटी के पर्यटन को देखा, तो हिमाचल में सबसे सुंदर पर्यटक स्थल मुझे यही लगा।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम के साथ जल्द ही इस स्थान की खूबसूरत वादियों को फि ल्म शूट करूंगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल के बहुत ही भोल-भाले हैं। मुल्थान में सडक़ रास्ता बंद होने के कारण उनको बाया राज्गुन्धा बीड से आना-जाना पड़ा। उन्होंने यहां प्रशंसकों संग फोटो भी खिंचवाए। आमिर ने कहा कि अगली बार जब वह यहां आएंगे, तो गांव में जाऊंगा और लोगों से मिलूंगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App