आईटीआई नाहन में जुटाया 40 यूनिट ब्लड

By: May 22nd, 2024 12:16 am

उपायुक्त सिरमौर ने किया शिविर का शुभारंभ, प्रशिक्षुओं और स्टाफ ने किया रक्तदान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने मंगलवार को आईटीआई नाहन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर का आयोजन साई सेवा समिति नाहन और आईटीआई नाहन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। उपायुक्त सुमित खिमटा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक पुनीत और महान कार्य है और रक्त की एक-एक बूंद मानव जीवन के लिय बहुमूल्य है। उन्होंने आईटीआई के विद्यार्थियो की सराहना करते हुए कहा कि आईटीआई के विद्यार्थी शिक्षा के साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं।

प्रधानाचार्य अशरफ अली ने बताया कि रक्तदान शिविर में आईटीआई के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने 40 यूनिट रक्तदान किया। उन्होंने कहा आईटीआई नाहन के विद्यार्थी शैक्षिक कार्यों के साथ खेलकूद तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर श्री सत्य साई सेवा समिति के अध्यक्ष प्रो. अमर सिंह चौहान, समिति सदस्य अनूप भटनागर के अलावा पर्यावरण संरक्षण समिति के प्रो. सुरेश जोशी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App