इस साल 56 फीसदी कम हुई चोरियां

By: May 3rd, 2024 12:15 am

सोलन पुलिस के कुशलता-सजगता से चारी की वारदातों में आई कमी

निजी संवाददाता-सोलन
जिला पुलिस की कार्य कुशलता और सजगता से पिछले एक वर्ष के दौरान चोरी के मामलों में भारी गिरावट आई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सोलन में वर्ष 2024 में अप्रैल माह तक चोरी के कुल 17 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि बीते वर्ष इसी अवधि के दौरान चोरी के 39 मामले आए थे। इससे चोरी की घटनाओं में करीब 56 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इसी प्रकार वर्ष 2024 में अप्रैल तक दर्ज चोरी के इन मामलों में से 77 प्रतिशत मामले सुलझाए गए है तथा इन मामलों में 41 प्रतिशत चोरी की गई संपति बरामद कर ली गई है जोकि पुलिस जानकारी अनुसार बीते वर्ष इसी अवधि से कऱीब 26 प्रतिशत अधिक है।

पुष्टि करते हुए एसपी सोलन ने बताया कि आगामी दिनों में भी पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला की सीमाओं पर सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए है। समय-समय पर यहां पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच भी की जा रही हैं। इसके अलावा रात्रि गश्त के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर में नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा संदेहास्पद लोगों और शरारती तत्वों पर पुलिस द्वारा नजर भी रखी जा रही है। आगामी दिनों में भी जिलाभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोलन पुलिस द्वारा व्यापक पुलिस प्रबंध किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App