छात्रों को जिज्ञासु पाठक बनाने पर जोर

By: May 9th, 2024 12:16 am

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में पुस्तक मेले का समापन, साक्षरता के लिए प्रयास जरूरी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
साक्षरता को बढ़ावा देने और छात्रों में पढऩे का जुनून जगाने के उद्देश्य से अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में दो दिवसीय पुस्तक मेला आयोजित किया गया। सात से आठ मई तक आयोजित इस वार्षिक पुस्तक मेले में छात्रों ने खूब रुचि दिखाई। पुस्तक मेले में उत्सुक पाठकों और साहित्य उत्साही लोगों को समान रूप से आकर्षित किया, जिसमें विभिन्न शैलियों और विषयों में फैले किताबों के एक विविध चयन शामिल थे। क्लासिक साहित्य से समकालीन बेस्टसेलर तक, पुस्तक मेले ने छात्रों की प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए और सभी के लिए कुछ न कुछ अलग अनुभव प्रदान किया।

लिखित शब्द के लिए गहरी प्रशंसा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटरैक्टिव सत्र और पुस्तक से संबंधित गतिविधियां थी। एआईएस के निदेशक प्रिंसीपल दविंदर साहनी ने स्कूल समुदाय के भीतर पढऩे की संस्कृति को प्रेरित करने के अवसर के लिए उत्साह व्यक्त किया। इस अवसर पर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन ने स्कूल प्रशासन की सराहना की। पुस्तक मेले के समापन पर महासचिव सचिन जैन ने कहा कि एक उत्सुक पाठक केवल एक सफल नेता हो सकता है। पुस्तक मेला की सफलता साक्षरता और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए एआईएस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। एक जीवंत पढऩे की संस्कृति की खेती करके, स्कूल का उद्देश्य छात्रों को आजीवन शिक्षार्थी और महत्त्वपूर्ण विचारक बनने के लिए सशक्त बनाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App