दाढ़ी-मूंछ रखने पर कंपनी ने निकाले 80 कामगार

By: May 1st, 2024 6:30 pm

मोहिनी सूद, सोलन

सोलन के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में दाढ़ी-मूंछ रखने पर एक कंपनी द्वारा 80 कामगारों को निकालने का मामला सामने आया है। कामगारों का कहना है कि दाढ़ी-मूंछ काटने के बाद भी उन्हें काम पर नहीं रखा जा रहा है। कुछ दिन पहले भी इन कामगारों को उद्योग में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी। वहीं इस पूरे मामले को लेकर बुधवार को उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने भी संज्ञान लिया है । उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें ज्ञात हुआ है कि परवाणु में एक उद्योग में दाढ़ी मूंछ रखने पर 80 कामगारों को निकालने का मामला सामने आया है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और इसको लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह का वाक्या उद्योग में पेश आया है तो नियमानुसार उद्योग पर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर इस तरह का कदम उद्योग में क्यों उठाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App