दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ को दौड़ी साइकिल

By: May 14th, 2024 1:05 pm

शिमला। पहली जून को हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के मकसद से राज्य निर्वाचन विभाग ने साइकिलिंग अभियान की शुरुआत की है।

शिमला के रिज मैदान से मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन टशीगंग के लिए साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो 14 से 20 मई तक चलेगा। अभियान 414 किलोमीटर का सफर तय कर शिमला से ठियोग, रामपुर, रिकांगपिओ होता हुआ काजा, टशीगंग पहुंचेगा। अभियान की अगवाई मंडी के साइकिलस्ट जसप्रीत पाल कर रहे हैं, जिन्हें निर्वाचन विभाग हिमाचल द्वारा राज्य चुनाव आइकॉन बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App