नामांकन का चौथा दिन, 18 प्रत्याशियों ने भरा परचा

By: May 10th, 2024 9:58 pm

धर्मशाला से राजीव भारद्वाज संग हमीरपुर से रायजादा ने दाखिल किया नामांकन, सुजानपुर-बड़सर-कुटलैहड़ उपचुनाव के लिए भी परचा भरने पहुंचे उम्मीदवार

विशेष संवाददाता — शिमला
निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन के चौथे दिन 18 नामांकन दाखिल हुए हैं। इनमें भाजपा कांग्रेस समेत अन्य दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे भरे हैं। कांग्रेस ने लोकसभा की तीसरी सीट हमीरपुर में नामांकन दाखिल कर दिया है। यहां से सतपाल सिंह रायजादा निवासी लालसिंघी ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। सतपाल रायजादा का मुकाबला केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से होने वाला है, जबकि कांगड़ा से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर राजीव भारद्वाज ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। कांगड़ा में उनका मुकाबला कांग्रेस के आनंद शर्मा के साथ होगा। हमीरपुर संसदीय सीट से सतपाल रायजादा की पत्नी अंजना देवी (52) ने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर नामांकन दाखिल किया है, जबकि इसी सीट पर कुलवंत सिंह (56) पुत्र तिहडू राम निवासी भल्लू तहसील झंडूता ने भारतीय जवान किसान पार्टी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। मंडी संसदीय क्षेत्र से नरेंद्र कुमार (54) पुत्र आजाद सिंह निवासी टिक्कर तहसील बल्ह ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी और विनय कुमार (42) पुत्र धर्म चंद निवासी सिरडी तहसील भरमौर ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से राजीव भारद्वाज (62) पुत्र ओम प्रकाश निवासी जसूर ने भारतीय जनता पार्टी और अचल सिंह (59) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी टिकरू डाकघर संघोल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। शिमला संसदीय क्षेत्र से रोबट कुमार (37) पुत्र कांति प्रकाश निवासी ममलीग जिला सोलन ने जनता कांग्रेस और मदन लाल (43) पुत्र राम लाल निवासी शहलोग कंडाघाट ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से राकेश कुमार (46) पुत्र बाल कृष्ण निवासी पद्दर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र राणा (58) पुत्र राम निवासी ग्रोडू मिहालियां डाकघर पटलांदर तहसील सुजानपुर ने भाजपा प्रत्याशी और उनकी पत्नी अनिता कुमारी (52) ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है, जबकि अनिल राणा (33) पुत्र श्री रणजीत सिंह रेहाल, गांव थाटी गुदरांला, डाकघर खेड़ी, तहसील सुजानपुर ने निर्दलीय प्रत्याशी, रणजीत सिंह राणा (67) पुत्र जैशी राम निवासी कच्छ तहसील सुजानपुर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, राजेश कुमार (50) पुत्र सीताराम निवासी नखरेहाड़ सोरां ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

इन्होंने भी किया नामांकन
बड़सर विधानसभा क्षेत्र से इन्द्रदत्त लखनपाल (62) पुत्र शालीग्राम लखनपाल निवासी कोवा ने भाजपा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से देवेंद्र कुमार (50) पुत्र प्यार सिंह निवासी चराड़ा ने भाजपा और विवेक शर्मा (47) पुत्र राम नाथ निवासी बरनोह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के चौथे दिन विधानसभा क्षेत्र लाहौल-स्पीति और गगरेट में कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App