पांवटा में 36 वाहन चालकों के किए चालान

By: May 9th, 2024 12:16 am

बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस विभाग ने बढ़ाई रात्रि गश्त

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं के चलते पांवटा, पुरुवाला व माजरा थाने की पुलिस टीम द्वारा एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह के निर्देशों के बाद विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर रात्रि के समय यातायात नियमों को तोडऩे वाले मनचलों पर अब पुलिस ने पूरा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शहर में बढ़ रही दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पांवटा पुलिस ने अब सीमावर्ती इलाकों में रात्रि नाके लगाना शुरू कर दिए हैं। लिहाजा अब यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले मनचलों का बचकर निकला बहुत मुश्किल हो गया है। हिमाचल के सीमावर्ती इलाके पांवटा में आपराधिक घटनाओं व सडक़ दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस टीमें रात को सीमाओं पर नाकाबंदी कर रही है। इस दौरान यहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन के जरूरी कागजात चैक किए जा रहे हैं। साथ ही वाहन चालकों से एल्कोमीटर में फूंक लगवाकर नशे में वाहन चलाने की जांच की जा रही है।

लोकसभा चुनावों व बढ़ती आपराधिक घटनाएं व दुर्घटनाओं को देखते हुए पांवटा, माजरा व पुरुवाला थाने की पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त बढ़ा दी है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए वाहन चालकों के मौके पर चालान भी किए जा रहे हैं। पुलिस ने बीते कुछ दिनों में नियमों की उल्लंघना करने वाले तीन दर्जन वाहन चालकों के चालान किए हैं। जिसमें से नशे की हालत में वाहन चलाने के चालान, प्रेशर हार्न तथा डेंजरस ड्राइविंग के चालाल किए गए हैं। उधर इस बारे में एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने बताया कि बढ़ रही आपराधिक घटनाओं व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तथा नियमों की अवहेलना करने वालों पर नकेल कसने के लिए रात्रि गश्त व नाके बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कुल 36 चालान किए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App