बगशाड़ स्कूल में दीपिका फर्स्ट, 677 अंक झटके

By: May 8th, 2024 7:50 pm

दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 677 अंक झटक कर मनवाया प्रतिभा का लोहा

कार्यालय संवाददाता-करसोग

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में बगशाड़ के मेधावियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। बगशाड़ की छात्रा दीपिका ठाकुर ने सात सौ में से 677 अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह जानकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगशाड़ के प्रधानाचार्य आत्मा रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल के खोरेंद्र कुमार ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 657 अंक झटक कर दूसरा और हिमानी ने 610 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भी बगशाड़ स्कूल की बेटी सरोज पांच सौ में से 431 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर रहीं थीं। वहीं, अक्षिता 427 और सिमरन 412 अंक हासिल कर कला संकाय में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

विज्ञान संकाय में कौशल ठाकुर 413 अंकों के साथ फस्र्ट, अजय 400 अंक प्राप्त कर दूसरे, जबकि दीक्षा और तमन्ना 358 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं। प्रधानाचार्य आत्मा रंजन ने बताया कि छात्रों की अथक मेहनत, शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों की कड़ी तपस्या के कारण ही बगशाड़ स्कूल का दोनों बोर्ड परीक्षाओं में परिणाम शानदार रहा है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर ने भी परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App