बारामूला में नशा तस्कर की संपत्ति कुर्क

By: May 2nd, 2024 1:31 pm

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को बारामूला जिले में नशीले पदार्थ के तस्कर की संपत्ति कुर्क की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मगाम बडगाम जिले के मझामा निवासी सोफी शब्बीर अहमद नौ मरला भूमि और एक आवासीय घर सहित लगभग 50 लाख रुपए की संपत्तियां नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत कुर्क की गई है।

उन्होंने बताया कि नशा मुक्त बारामूला अभियान के तहत पुलिस ने अब तक जिले में 16 कुख्यात नशीले पदार्थ तस्करों की 5.5 करोड़ रुपए की अवैध संपत्तियां कुर्क की है। पुलिस ने लोगों से अपने पड़ोस में नशीली दवाओं की तस्करी के बारे में किसी भी जानकारी के साथ आगे आने का आग्रह किया है और चेतावनी दी है कि नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से कानून के अनुसार निपटा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App