बिलासपुर में माइक्रो ऑब्जर्वर को समझाए उनके दायित्व

By: May 24th, 2024 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत बिलासपुर में पहली जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में माइक्रो आब्जर्वर को चुनाव के दौरान उनके दायित्व व कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में तहसीलदार चुनाव विजय कुमार ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने में माइक्रो ऑब्जर्वर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान दल का अंग नहीं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App