मेडिकल बिलों का जल्द करें भुगतान

By: May 9th, 2024 12:16 am

अर्की में प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन की बैठक संपन्न, विभिन्न मुददों पर विचार-विमर्श

निजी संवाददाता-अर्की
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन की बैठक का आयोजन किया गया। प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने मासिक बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक खंड प्रधान मदनलाल गर्ग की अध्यक्षता में प्रात: 11 बजे सामुदायिक भवन अर्की में हुई। बैठक में जिला प्रधान जयनंद शर्मा ने जिले में हुई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सदस्य हरीश गांधी, धर्मा शर्मा, अरुण पाधा, हरिराम व्यास, प्रेमलाल व्यास तथा सदस्य देवेंद्र गुप्ता के बड़े भाई के निधन पर सभी सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मशांति की प्रार्थना की । बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार से अनुरोध किया गया कि इस महीने में जो चार प्रतिशत महंगाई भते की किस्त दी गई है उसका बकाया भी शीघ्र दिया जाए। मंहगाई भते की बाकी 12 प्रतिशत किस्तें है उन्हें भी शीघ्र देने की मांग की। खंड प्रधान मदनलाल गर्ग ने कहा कि पिछले कई वर्षों के चिकित्सा भत्ते के रुके हुए बिलों के भुगतान के लिए बजट का प्रबंध करके अति शीघ्र भुगतान किया जाना चाहिए।

साथ ही हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन संगठन ने क्षेत्र की सभी जनता से अनुरोध किया कि सभी पात्र लोग पहली जून को होने वाले चुनावों में अपना वोट डाल कर अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अगली मासिक बैठक आठ जून को होगी। बैठक में गोपाल चंद गुप्ता, श्याम चंद डोगरा, रमेश वर्मा, कृष्णा गुप्ता, रत्न सिंह कंवर, परमानंद कश्यप, धनी राम चौहान, सुरेंदर त्यागी, रोहित, किशोरी लाल शर्मा, शयम लाल पाल, नरदेव, मदन लाल, नवनीत गुप्ता, राजेश गुप्ता, लेख राम कौंडल, दौलत राम वर्मा, सूरत राम पाल, लीलाशंकर, संत राम कंवल, बेलीराम, लेख राम, चंदुराम कश्यप, शेर सिंह, देवेंद्र गुप्ता, लेखराम पाल, जीतराम, कृष्ण चंद ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App